नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने किसानों को 6 हजार रुपये सालाना आय वाली किसान सम्मान निधि योजना के खिलाफ दायर जनहित याचिका पर सुनवाई करने से इनकार कर दिया है। कोर्ट ने कहा कि हमें लगता है कि हम इस पर सुनवाई नहीं कर सकते हैं। याचिकाकर्ता ने अपनी याचिका में कहा था कि यह योजना उचित नहीं है। केंद्र की मोदी सरकार की किसान सम्मान निधि योजना से उन किसान परिवारों को फायदा मिल रहा है जिनके पास पांच एकड़ से कम कृषि योग्य जमीन है।
This post has already been read 6762 times!