नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने राजस्थान हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस प्रदीप नंद्राजोग को बांबे हाईकोर्ट ट्रांसफर करने की सिफारिश की है। 28 मार्च को कॉलेजियम की हुई बैठक में यह सिफारिश की गई है। बांबे हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस एनएच पाटिल छह अप्रैल को रिटायर हो रहे हैं। इसलिए कॉलेजियम ने यह फैसला किया है। उल्लेखनीय है कि जस्टिस प्रदीप नंद्राजोग पहले दिल्ली हाईकोर्ट में जज थे। उन्हें मार्च 2017 में राजस्थान हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस के पद पर नियुक्त किया गया था। जस्टिस प्रदीप नंद्राजोग ने 1981 में दिल्ली विश्वविद्यालय से एलएलबी किया था और उसी वर्ष वकालत शुरू कर दी थी। 20 दिसंबर,2002 को उन्हें दिल्ली हाईकोर्ट का एडिशनल जज नियुक्त किया गया और 16 अप्रैल,2004 को स्थायी जज के रूप में प्रोन्नति दी गई
This post has already been read 5842 times!