महागठबंधन के घटक दल आपस में ही ठोक रहे हैं ताल: भाजपा

लातेहार/रांची। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने कहा कि शुरू में विपक्षी गठबंधन ने जनता को एकता का नाटक दिखाकर ठगने की कोशिश की। अब सीटों के बंटवारे के बाद विभिन्न दल एक-दूसरे को ही ठगने में जुट गए हैं।
शाहदेव शनिवार को लातेहार जिले के चंदवा में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि अब चतरा में राजद और कांग्रेस दोनों ने अपने उम्मीदवार उतार दिये हैं। गोड्डा में प्रदीप यादव के खिलाफ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद फुरकान अंसारी की पुत्री भी चुनाव लड़ रही हैं। उन्होंने कहा कि पलामू से दुलाल भुइयां चुनाव लड़ रहे हैं। इसके अतिरिक्त छह सीटें अन्य सीटों पर गठबंधन के घटक दल एक-दूसरे के खिलाफ उम्मीदवार उतारने की तैयारी में हैं। शाहदेव ने कहा कि बिना नीति-सिद्धांत के बने गठबंधन का यही हश्र होता है। भाजपा शुरू से मानती आई है कि अगला चुनाव नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में चौकीदारों और राहुल गांधी के नेतृत्व में बेल पर छूटे बेलदारों के बीच है। जनता इसबार फिर से भाजपा को भारी बहुमत से जिताएगी। एक प्रश्न के जवाब में उन्होंने कहा कि ऐसा प्रतीत होता है कि कांग्रेस के मेनिफेस्टो को जनता की राय पर नहीं बल्कि अलगाववादियों और उग्रवादियों की राय पर बनाया गया है। इसी कारण जम्मू-कश्मीर से आर्म्ड फोर्सेज स्पेशल एक्ट को हटाने की बात कही गई है और देशद्रोह के कानून को भी हटाने की बात कही गई है।

This post has already been read 6422 times!

Sharing this

Related posts