बाइकर्स गैंग ने आंखों में धूल झोंककर छीने 51 हज़ार रुपये

रामगढ़। रामगढ़ थाना क्षेत्र के रांची रोड स्थित मरार में शनिवार को बाइकर्स गैंग ने बैंक से रुपये लेकर जा रहे एक व्यक्ति से 51 हज़ार रुपये उड़ा लिए। इस मामले में रांची रोड निवासी रंजीत कुमार सिन्हा ने रामगढ़ थाने में शिकायत दर्ज कराई है। उसने बताया कि वह बैंक ऑफ इंडिया की मरार शाखा से 51 हज़ार रुपये निकाल कर घर जा रहे थे। रास्ते में सिंह होटल के पास एक बाइक पर सवार दो लोग उनके पास आए और उनके चेहरे पर कुछ फेंका। आंखों में धूल जाने से उन्होंने अपनी बाइक रोक दी। बाइक रुकते ही अपराधियों ने उनकी जेब से रुपये निकाल लिए और फरार हो गए। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी विपिन कुमार ने पैंथर टीम को अलर्ट कर दिया। साथ ही पड़ोस के थानों को भी इसकी सूचना दे दी। थाना प्रभारी ने बताया कि बाइकर्स गैंग को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है। बैंक का सीसीटीवी भी खंगाला जाएगा, ताकि यह पता लग सके कि रंजीत सिन्हा के पीछे बैंक से ही तो कोई आदमी नहीं लगा हुआ था।

This post has already been read 5867 times!

Sharing this

Related posts