चुनाव की चुनौती में आने वाली बाधाओं को हमें हर हाल में पार करना है : रघुवर दास

रांच। प्रदेश भाजपा कार्यालय में पार्टी के लोकसभा प्रभारी, जिला अध्यक्ष औऱ विधानसभा संयोजकों की बैठक रविवार को हुई। इसमें लोकसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा, रणनीति पर विचार-विमर्श एवं सहयोगी दलों के साथ जिला स्तर तक समन्वय बनाकर काम करने की योजना पर चर्चा की गई। 
बैठक में मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि इस चुनाव की चुनौती में आने वाली बाधाओं को हमें हर हाल में पार करना है। बूथस्तर तक के कार्यकर्ताओं के साथ विधानसभा संयोजक एवं लोकसभा प्रभारी बैठक कर बूथ संरचना को चाक-चौबंद करें और अपने उम्मीदवारों की जीत के लिए मतदाताओं के साथ सीधा संबंध स्थापित करें। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार की उपलब्धियों के साथ ही राज्य सरकार के कामकाज का संदेश भी हर मतदाता तक पहुंचे, इसके लिए विशेष योजना बनाकर काम करने की आवश्यकता है। नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में आज देश प्रगति के पथ पर अग्रसर है। साथ ही विदेशों में भी देश का मान बढ़ा है। राष्ट्रीय स्वाभिमान एवं राष्ट्रवाद की विचारधारा में आम जनमानस को प्रभावित किया है। सीमा पार आतंकवाद का मामला हो या देश के अन्दर नक्सलियों की चुनौती, सरकार ने देश विरोधी तत्वों के साथ शक्ति से निपटने का फैसला कर यह स्पष्ट संदेश दिया है कि भारत इन मुद्दों पर चुप नहीं बैठ सकता। 
बैठक में प्रदेश महामंत्री (संगठन) धर्मपाल सिंह ने कहा कि नरेन्द्र मोदी का व्यक्तित्व हम सभी कार्यकर्ताओं के लिए गौरव का विषय है। एक भारत-श्रेष्ठ भारत, सबका साथ-सबका विकास के नारे को न सिर्फ हमने अंगीकार किया, बल्कि उसे धरातल पर उतारा भी है। विगत पांच वर्षों में गरीबों के विकास के लिए कई महत्वपूर्ण योजनायें चलाई गईं, जिसका सीधा लाभ समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक पहुंचाने में हम सफल रहे। बैठक में प्रदीप वर्मा, आदित्य साहू, बिरंची नारायण, अशोक भगत, समीर उरांव, बालमुकुंद सहाय, शेखर अग्रवाल, विनय लाल, केदार हाजरा, मनोज सिंह, हरि प्रकाश लाटा, रोहित लाल सिंह, भरत यादव, मनोज मिश्रा, दिनेश कुमार, चन्द्रशेखर सिंह, अशोक शर्मा, राजमोहन राम, राकेश प्रसाद, उदय सिंहदेव सहित अन्य उपस्थित थे।

This post has already been read 10453 times!

Sharing this

Related posts