एक्सआईएसएस में लैंगिक भेदभाव और उत्पीड़न पर आधारित नुक्कड़ नाटक कार्यक्रम आज

रांची। ज़माना बदल रहा है और बदलते ज़माने के साथ-साथ लोगों की सोच भी बदल रही है। लेकिन अभी भी कई रूढ़िवादी मानसिकताएं और प्रथाएं जैसे भेदभाव, असमानता, यौन शोषण आदि समाज में कहीं न कहीं बची हुई हैं, और हमें इस दिशा में एक ठोस कदम उठाने की ज़रूरत है। इसे भी देखें : रांची का सरहुल 2022 इसी को मद्देनज़ररखते हुए, ज़ेवियर समाज सेवा संस्थान (एक्सआईएसएस), रांची की इंटरनलकम्प्लेंट्कमिटी(आईसीसी), आवाज़ क्लब- एक्सआईएसएस की ड्रामेटिक सोसाइटी के सहयोग से, अपने एक वार्षिक प्रशिक्षण के अंतर्गत, लैंगिक भेदभाव और उत्पीड़न…

Read More