रांची। ज़माना बदल रहा है और बदलते ज़माने के साथ-साथ लोगों की सोच भी बदल रही है। लेकिन अभी भी कई रूढ़िवादी मानसिकताएं और प्रथाएं जैसे भेदभाव, असमानता, यौन शोषण आदि समाज में कहीं न कहीं बची हुई हैं, और हमें इस दिशा में एक ठोस कदम उठाने की ज़रूरत है।
इसे भी देखें : रांची का सरहुल 2022
इसी को मद्देनज़ररखते हुए, ज़ेवियर समाज सेवा संस्थान (एक्सआईएसएस), रांची की इंटरनलकम्प्लेंट्कमिटी(आईसीसी), आवाज़ क्लब- एक्सआईएसएस की ड्रामेटिक सोसाइटी के सहयोग से, अपने एक वार्षिक प्रशिक्षण के अंतर्गत, लैंगिक भेदभाव और उत्पीड़न के विषय में जागरूकता पैदा करने के लिए एक ‘नुक्कड़ नाटक कार्यक्रम’ का आयोजन 06 अप्रैल 2022 को दोपहर 3:30 बजे एक्सआईएसएस परिसर में कर रहा है।
और पढ़ें : अपनी परंपरा को आगे बढ़ाने में सुखद अनुभूति होती है : हेमन्त सोरेन
नुक्कड़ नाटक कार्यक्रम का विषय ‘स्वस्थ कार्य वातावरण के लिए लैंगिक समानता’ है, और उप-विषय लैंगिक रूढ़िवादिता, प्रतिरोधी कार्य वातावरण, यौन शोषण और यौन उत्पीड़न हैं।
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और खबरें देखने के लिए यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। www.avnpost.com पर विस्तार से पढ़ें शिक्षा, राजनीति, धर्म और अन्य ताजा तरीन खबरें…
This post has already been read 10819 times!