गणगौर उत्सव में स्वाति काबरा एवं सुमन अग्रवाल बनी राजस्थानी क्वीन

राँची : जेसीआई राँची की महिला विंग ने हर बार की भाती इस साल भी कुछ नया और अलग प्रोग्राम आयोजित किया । जेसीरेट ने पहली बार गणगौर उत्सव का आयोजन किया । इस आयोजन में 200 से ज़्यादा लोगों ने भाग लिया । यह आयोजन राजस्थानी थीम पे सेलब्रेट किया गया । सभी लोग राजस्थानी स्टाइल में तैयार हो के आए । इस कार्यक्रम का सभी लोगों ने भरपूर आनंद उठाया । डी॰जे॰ की धुन पे बहुत देर तक मज़ा किया । कार्यक्रम की मुख्य अतिथि गोल्ड मूवी की प्लेबैक सिंगर नेहा कौर थी । जूंबा ट्रेनर अतुल मंत्री जज के रूप में उपस्तिथ थे । इस कार्यक्रम में राजस्थानी डान्स प्रतियोगिता और घूमर प्रतियोगिता भी आयोजित किया गया था ।सभी प्रतिभागियों ने एक से बढ़ कर एक प्रस्तुति दी लेकिन राजस्थानी नृत्य में प्रेमा जलन ने बाजी मरी और पहले स्थान पर रही वही दूसरे स्थान पर भावना राठोड रही। राजस्थानी के बाद घूमर कर के भी वह मौजूद लोगो का मन मोह लिया और कविता जालान विजेता घोसित हुई।  साथ ही साथ स्वाति काबरा एवं सुमन अग्रवाल को राजस्थानी क्वीन का ताज मिला।  यह कार्यक्रम नूक्लीयस माल के बैंक्वेट हॉल में आयोजित किया गया । गणगौर की पूजा भी की गयी । लोगों ने यह आयोजन को बहुत सहराया । वहाँ उपादतिथि महिलाओं ने  बोला की इस तरह की कार्यक्रम समाज में व्यक्तियों को एक दस्ते से बँधती है । इस कार्यक्रम का संचालन मनीषा साबू और शीतल शर्मा ने किया । जेसीआई राँची की महिला विंग की  अध्यक्ष दीपा बंका ओर सचिव कंचन माहेश्वरी, पायल जैन,मेघा चौधरी,आशा पोद्दार,रीटा मोदी,सीमा अग्रवाल,नीलम अग्रवाल,रजनी ढांढनिया,स्वेता माहेश्वरी,स्वीटी मुरारका ने भी कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।  

This post has already been read 6198 times!

Sharing this

Related posts