अब तक नामांकन दाखिल करने वालों में सबसे अधिक केस सुभाष यादव के विरूद्ध दर्ज’

राजद उम्मीदवार सुभाष प्रसाद यादव अकूत संपत्ति के हैंमालिक
रांची। सुभाष प्रसाद एवं उनकी पत्नी और बच्चों के नाम पर चल एवं अचल संपत्ति के रूप में 8,36,96,746 रुपये हैं। साथ ही बिहार की राजधानी पटना के विभिन्न थानों में कुल 14 आपराधिक मामले दर्ज हैं। शुक्रवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी को दिए अपने शपथ में उन्होंने इसका उल्लेख किया है। राजद उम्मीदवार मगध यूनिवर्सिटी से बीएससी की डिग्री ली है।
उनके दो बेटी और एक बेटा है। पत्नी, बेटी और बेटा के नाम पर भी विभिन्न बैंकों में लाखों रुपये जमा हैं। एलआईसी के रूप में वे लाखों का प्रीमियम जमा करते हैं। उनके ऊपर करीब 52 लाख रुपये का ऋण है। ऋण की यह राशि विभिन्न बैंकों से ली है।
सिर्फ सुभाष यादव के पास 5,14,44,813 रुपये हैं। पत्नी लालती देवी के पास 2,79,15,383 रुपये की चल एवं अचल संपत्ति है। पुत्री सीमा कुमारी के पास 4,43,772 रुपये एवं आयूषी कुमारी के पास 3,15,185 रुपये हैं। पुत्र सौरभ नीतीश कुमार के पास 3,24,165 रुपये है। राजद प्रत्याशी के ऊपर दर्ज मामलों में मूल रूप से 379,120, 420, 467,468, 471,406’ भादवि की धारा शामिल है।

This post has already been read 9883 times!

Sharing this

Related posts