मुंबई। पिछले दो दिनों से मीडिया में सुजाय घोष निर्देशित सस्पेंस थ्रिलर फिल्म बदला की चर्चा है। पहले इस फिल्म के दो पोस्टर लांच किए गए और फिर इसका ट्रेलर सामने आया, जिसे काफी पसंद किया जा रहा है। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन और तापसी पन्नू मुख्य भूमिकाओं में हैं। इस फिल्म का निर्माण शाहरुख खान की कंपनी रेड चिल्ली ने किया है। इस बात को लेकर लगातार चर्चा हो रही है कि इस फिल्म में शाहरुख खान ने एक मेहमान भूमिका निभाई है, लेकिन उनके रोल को लेकर सस्पेंस बना हुआ है। उनकी कंपनी रेड चिल्ली से जुड़े सूत्र भी शाहरुख खान के रोल को लेकर कुछ बताने के लिए तैयार नहीं हैं। एक तरफ कहा जा रहा है कि शाहरुख खान फिल्म के प्रमोशनल गाने में नजर आएंगे, तो दूसरी तरफ कहा जा रहा है कि इस फिल्म में शाहरुख खान एक अहम रोल में होंगे, जो फिल्म की मर्डर मिस्ट्री को सुलझाने में मददगार साबित होता है। ये फिल्म आगामी 8 मार्च को रिलीज होगी।
This post has already been read 7024 times!