रांची । ‘मिशन शक्ति’ की सफलता भारत की बड़ी उपलब्धि है और यह देश के लिए गौरव का क्षण है। गुरुवार को यह बात भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सह सांसद लक्ष्मण गिलुवा ने कही। उन्होंने कहा कि भारत लो अर्थ ऑरबिट उपग्रह को मार गिराने वाला विश्व का चौथा देश बन गया है। भारत स्पेसवार एलिट क्लब में शामिल हो चुका है। गिलुवा ने अंतरिक्ष वैज्ञानिकों को शुभकामनायें दी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत सभी क्षेत्रों में प्रगति के पथ पर अग्रसर है।
This post has already been read 5017 times!