गुमला/रांची। गुमला जिले के डुमरी थाना पुलिस ने गुरुवार को भारी मात्रा में अवैध रूप से स्टॉक किए गए विदेशी और देशी शराब को जब्त किया है।
गुमला एसपी अंजनी कुमार झा ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर शराब की बड़ी मात्रा में लोग स्टॉक कर रहे हैं। चुनाव में शराब से मतदाताओं को प्रभावित करने की योजना है। इसी सूचना पर चैनपुर पुलिस उपाधीक्षक कुलदीप कुमार एवं चैनपुर इंस्पेक्टर रंजीत कुमार के नेतृत्व में टीम गठित कर छापामारी की गई। छापामारी अभियान में दो जगहों पर पुलिस ने बड़ी मात्रा में देसी व विदेशी शराब बरामद की। साथ ही दीपक नामक कारोबारी को भी गिरफ्तार किया है। कारोबारी से पूछताछ की जा रही है।
This post has already been read 6632 times!