जनता को सुविधा दे नगर परिषद अथवा टेक्स की वसूली बंद करे: प्रीतम गाडिया

गोड्डा। नगर परिषद की बैठक मे वार्ड नंबर 06 के पार्षद प्रीतम गाडिया ने पानी एवं बिजली समेत 20 सूत्रीय कार्य को बोर्ड की बैठक जनता की समस्याओ को त्वरित समाधान करने का मांगपत्र अध्यक्ष एवं कार्यपालक पदाधिकारी समेत बोर्ड के सदस्यो के समक्ष रखा गया ।श्री गाडिया ने नगर परिषद के द्वारा जनता को अगर समुचित सुविधा नही दी जा सकती है , तो जनता से टेक्स की वसूली अविलंब बंद की जानी चाहिए। जनता से टेक्स वसूली मे जिस प्रकार से तत्परता दिखाई जाती है, उसी प्रकार सरकारी भवन आदी से अविलंब दंड के साथ टेक्स वसूली की जाये। शहर के मृतप्राय हो चुके भेपर को अविलंब दुरूस्त करवाया जाये, संवेदक को काली सूची मे डालते हुये भुगतान की गई राशी वापस वसूली जाये।शहर की पेयजल व्यवस्था चरमरा जाने के कारण जनता त्राहि त्राहि कर रही है,नगर परिषद को पेयजल की समुचित व्यवस्था अविलंब करनी चाहिए ।बस स्टैंड समेत सभी शौचालयो की सफाई के साथ पानी की समुचित व्यवस्था की जाये।शहर के फुटपाथ दुकानदारो के लिए भेंडर जोन का निर्माण शीघ्र करवाया जाये।शहरी क्षेत्र के बुजुर्गो के लिए एक भवन का निर्माण करवाया जाये , जिसमे बुजुर्गो के मनोरंजन के लिए समुचित व्यवस्था की जाय।नगर क्षेत्र मे सफाई कार्यो मे अनियमितता पाई जाती है, बोर्ड के माध्यम से एनजीओ का कांट्रेक्ट अविलंब रद्द करे।मैन चौक पर सीढ़ी का निर्माण मुख्य सड़क को अतिक्रमण करके करवाने के विषय पर भी सवाल उठाया गया ।वार्ड 06 की समस्याओ मे शहर की ह्रदय स्थली मे एक भी स्ट्रीट लाइट नही लगाया गया, स्टेट बैंक के सामने फाइबर ब्लाक लगवाने के लिए तथा वार्ड मे गड्ढे मे तब्दील हुये विभिन्न नाले एवं सड़क की मरम्मती अविलंब करवाए जाने की मांग रखी गई । बैठक मे कार्यपालक पदाधिकारी राहुल जी आनंद अध्यक्ष जीतेन्द्र कुमार उपाध्यक्षा बेणू चौबे समेत विभिन्न वार्ड के पार्षद मौजूद थे ।

This post has already been read 9357 times!

Sharing this

Related posts