श्री गुरु राम दास जी के प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में सजाया गया विशेष दीवान. भाई संतोख सिंह जी जालंधर वाले ने किया शबद गायन

गुरुद्वारा श्री गुरु नानक सत्संग सभा कृष्णा नगर कॉलोनी में श्री गुरु राम दास जी के प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में 22 अक्टूबर को सुबह 7:00 बजे से सजाया गया विशेष दीवान भाई संतोख सिंह जी जालंधर वाले ने किया शबद गायन. सिख पंथ के चौथे गुरु सोढ़ी सुल्तान धन धन श्री गुरु रामदास जी महाराज का पावन प्रकाश पर मनाया गया. इस उपलक्ष में सत्संग सभा द्वारा सुबह 7:00 बजे से 10:00 बजे तक विशेष दीवान सजाया गया.

इसे भी देखे : Durga Pooja 2021 : कल से शुरू होगें शक्ति की उपासना का महापर्व शारदीय नवरात्र,जाने इस बार क्या है खास

दीवान की शुरुआत हजूरी रागी जत्था भाई महिपाल सिंह एवं साथियों द्वारा आसा दी वार कीर्तन से हुई एवं ” धन धन रामदास गुरु जिन सिरिआ तिन सवारिआ………” शब्द गायन किया. प्रकाश पर्व के लिए विशेष रुप से पधारे सिख पंथ के महान कीर्तनी जत्था भाई संतोख सिंह जी जालंधर वाले ने ” बहुत जनम बिछड़े थे माधो एहो जनम तुम्हारे लेखे …. ” एवं ” ऊंचे अपार बेअंत स्वामी कौंड़ जांड़े गुण तेरे सतगुरु………..…..” तथा ” गुरु रामदास राखो शरणाई……….” जैसे कई शब्द कीर्तन कर राँची की संगत को मंत्रमुग्ध कर दिया.

इसे भी देखे : Diwali 2021: दिवाली पर चार ग्रहों का शुभ संयोग,जानिए लक्ष्मी पूजन शुभ मुहूर्त और तिथि

अरदास,हुकुम नामा एवं कढ़ाह प्रसाद वितरण के साथ सुबह 10:00 बजे दीवान की समाप्ति हुई. सत्संग सभा के अध्यक्ष द्वारका दास मुंजाल ने भाई संतोख सिंह जी एवं साथियों को गुरुघर का सरोपा ओढ़ाकर सम्मानित किया. सत्संग सभा के सचिव अर्जुन देव मिढ़ा ने सभी सिख श्रद्धालुओं को प्रकाश पर्व की बधाई दी. स्टेज संचालन मनीष मिढ़ा ने किया. दीवान समाप्ति के उपरांत सभा द्वारा चाय नाश्ते का लंगर चलाया गया.

इसे भी देखे : आने वाले 10 सालों तक ये तीन राशियों के लोग रहेगें शनि ढईया से मुक्त.


सत्संग सभा के मीडिया प्रभारी नरेश पपनेजा ने बताया 18 एवं 19 नवंबर को सत्संग सभा द्वारा श्री गुरुनानक देव जी महाराज का प्रकाश पर्व मनाया जाएगा जिसमें महान कीर्तनी जत्था भाई जसविंदर सिंह जी जगाधरी वाले विशेष रूप से शिरकत करेंगे एवं इसको मुख रखते हुए श्री अखंड पाठ साहिब जी की लड़ी 15 अक्टूबर से आरंभ हो गई है जिसकी सामूहिक अरदास प्रकाश पर्व के दिन होगी.


इसे भी देखे : गणेश चतुर्थी पर इन पांच खास मंदिरों में जरूर जाए मन्नत होगी पूरी

आज के दीवान में मोहन काठपाल, अशोक गेरा, सुरेश मिड्ढा, हरगोविंद सिंह, लक्ष्मण दास मिढ़ा, महेंद्र अरोड़ा, जीवन मिड्ढा, नीरज गखड़, आशु मिड्ढा, नवीन मिड्ढा, विनोद सुखीजा, महेश सुखीजा, हरीश मिड्ढा, चरणजीत मुंजाल, वेद प्रकाश मिड्ढा, गुलशन मिड्ढा, कंवलजीत मिड्ढा, सुरजीत मुंजाल, बीबी प्रीतम कौर, शीतल मुंजाल, रेशमा गिरधर, विमला मिड्ढा, मीना गिरधर, बंसी मल्होत्रा, नीतू किंगरममता थरेजा समेत अन्य शामिल हुए.

This post has already been read 16183 times!

Sharing this

Related posts