चीन में कोरोना की वापसी: फ्लाइटें रद्द, स्कूल बंद, घर में कैद हुए लोग; दुनिया की बढ़ी टेंशन

बीजिंग: चीन में कोरोना की वापसी ने पूरी दुनिया की चिंता बढ़ा दी है. यहां लगातार नए मामले बढ़ रहे हैं और इसे देखते हुए चीनी सरकार ने कड़े कदम उठाने शुरू कर दिए हैं. फ्लाइट रद्द की जा रही हैं, कई क्षेत्रों में स्कूल बंद हो गए हैं और कुछ जगहों पर फिर से लॉकडाउन लग सकता है. बता दें कि चीन से पूरी दुनिया में कोरोना वायरस फैला था. अब एक चीन ने एक बार फिर सबकी टेंशन बढ़ा दी है.

और पढ़ें : ट्यूशन टीचर पर छात्रा ने कई महीनो तक रेप करने का लगाया आरोप! जाने पूरा मामला…

ये है Outbreak की वजह
चीन के उत्तर और उत्तर पश्चिमी शहरों में संक्रमण तेजी से फैल रहा है. प्रशासन कुछ बाहर से आए यात्रियों को इस आउटब्रेक के लिए जिम्मेदार मान रहा है. इसके मद्देनजर प्रशासन ने सख्त कदम उठाना शुरू कर दिया है. मास टेस्टिंग के अलावा टूरिस्ट स्पॉट बंद कर दिए हैं, संक्रमण वाली जगहों पर मनोरंजन स्थलों पर भी ताले लगा दिए गए हैं और कुछ क्षेत्रों में लॉकडाउन की भी नौबत आ गई है.

करीब 60 फीसदी उड़ानें रद्द
वहीं, चीन के Lanzhou क्षेत्र में लोगों से अपील कर दी गई है कि वे अपने घर से बाहर ना निकले. जो बाहर निकल भी रहे हैं उन्हें कोविड की निगेटिव रिपोर्ट दिखाने को कहा जा रहा है. बताया गया है कि बढ़ते मामलों की वजह से Xi’an और Lanzhou क्षेत्रों में 60 प्रतिशत उड़ानों को रद्द कर दिया गया है. खबर ये भी है कि मंगोलिया वाले क्षेत्र में बढ़ते मामलों के कारण कोयले के आयात पर भी असर पड़ सकता है.

ज्यादा ख़बरों के लिए आप हमारे फेसबुक पेज पर भी जा सकते हैं : Facebook

This post has already been read 54731 times!

Sharing this

Related posts