खूब रास आ रही है स्मार्ट क्लास की स्मार्ट पढ़ाई

गोड्डा : गोड्डा के सरकारी स्कूलों में नए सत्र की पढ़ाई शुरू होने साथ ही ज्ञानोदय स्मार्ट क्लास एक बार फिर छात्रों के लिए आकर्षण का केन्द्र बन गया है। स्कूलों में पहले दिन से ही छात्र-छात्राओं की अच्छी-खासी उपस्थिति देखने को मिली। जिला प्रशासन के दिशा-निर्देश पर 137 स्कूलों में चलाये जा रहे ज्ञानोदय कार्यक्रम के तहत बच्चों को स्मार्ट क्लास के जरिए पढ़ाने की व्यवस्था की गई है। स्कूलों में स्मार्ट क्लास की व्यवस्था अदाणी फाउंडेशन द्वारा की गई है। पिछले साल पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर शुरू हुआ ज्ञानोदय कार्यक्रम इस सत्र में नए पाठ्य सामग्री के साथ शुरू किया गया है।  कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय पथरगामा की प्रभारी नीलिमा कुमारी बताती हैं कि सत्र के पहले दिन 10वीं कक्षा में 42 लड़कियां मौजूद थी, और इसका बड़ा कारण स्मार्ट क्लास में पढ़ने का कौतूहल ही था। कस्तूरबा विद्यालय ठाकुरगंगटी की शिक्षिका स्नेह प्रिया बताती हैं कि जिन छात्रों ने पिछले सत्र में स्मार्ट क्लास का स्वाद चख लिया है उन्हें नए सत्र में भी स्मार्ट क्लास की स्मार्ट पढ़ाई आकर्षित कर रही है। अदाणी फाउंडेशन के अधिकारी बताते हैं कि पिछले साल छात्रों और शिक्षकों से मिले फीडबैक के आधार पर पाठ्य-सामग्री में कई सुधार किए गए हैं। नए पाठ्य सामग्री में ऑडियो-विजुअल माध्यम से तैयार नए पाठ्यक्रम को और भी अधिक ग्राह्य बनाने की कोशिश की गई है। स्मार्ट क्लास के जरिए कोर्स शुरू करने से पहले छात्रों का एक बेसलाइन टेस्ट होता है, जिससे बच्चों के बौद्धिक स्तर का निर्धारण होता है। इस बेसलाइन टेस्ट की मदद से स्कूल के शिक्षकों को भी अपने छात्रों के मानसिक स्तर का अंदाजा लगता है। ज्ञानोदय कार्यक्रम के तहत फिलहाल 137 स्कूलों में 151 स्मार्ट क्लास चल रहे हैं। पिछले साल हाई स्कूल स्तर के छात्रों के लिए शुरू हुए इस कार्यक्रम में अब मीडिल स्कूल को भी शामिल कर लिया गया है। अभी हाल ही में अदाणी फाउंडेशन द्वारा मध्य विद्यालयों के चुनिंदा शिक्षकों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया था।

This post has already been read 6262 times!

Sharing this

Related posts