इतना प्यार पहले कभी नहीं मिला : कनिका

नई दिल्ली । ‘बेबी डॉल’, ‘चिट्टियां कलाइयां’ जैसे धमाकेदार गाने गा चुकी गायिका कनिका कपूर का कहना है कि जिस तरह उनपर उनके प्रशंसकों ने प्यार बरसाया है, इतना प्यार पहले उन्हें कभी नहीं मिला था। देश की राजधानी में आयोजित पैलेट फेस्ट के दूसरे दिन परफॉर्म करने आईं कनिका ने कहा, “मेरे ख्याल से मैं काफी भाग्यशाली रही हूं।

म्यूजिक इंडस्ट्री के साथ मेरी शुरुआत काफी शानदार रही। मुझे नहीं लगता कि इससे पहले कभी मुझे इतना प्यार मिला होगा कभी।” उन्होंने आगे कहा, “लेकिन मैं यह भी कहना चाहती हूं कि आज आप जो भी देख रहे हैं, उसके पीछे काफी कड़ी मेहनत लगी है। आपको जो चीज छोटी दिखती है, पीछे वह काफी बड़ी होती है। इसके लिए काफी धैर्य रखना पड़ा है मुझे, साथ ही मैंने कई उतार-चढ़ाव भी देखे हैं।”

This post has already been read 7949 times!

Sharing this

Related posts