अलग सोच वाले हर इंसान से बात करनी चाहिए: नंदिता दास

जयपुर। फिल्म निर्देशक और अभिनेत्री नन्दिता दास ने मंगलवार को यहां कहा कि चुनाव के दौरान हमें हर उस इंसान के पास जाना चाहिए जो हमसे अलग सोच रखता है और उससे बात करनी चाहिए।स्थानीय जवाहर कला केन्द्र में हेमलता प्रभु स्मृति व्याख्यानमाला में  सामाजिक बदलाव के लिये सिनेमा  विषय पर बोलते हुए नंदिता ने कहा कि चुनाव के दौरान हमें हर उस इंसान के पास जाना चाहिए जो हमसे अलग सोच रखता है और उससे बात करनी चाहिए। फिल्म मंटो की लेखक और निर्देशक नन्दिता ने इसमें अभिनेता परवेश रावल को लिये जाने के संबध में पूछे जाने पर कहा,  मुझे किसी ने पूछा कि आपने परेश रावल को कैसे ले लिया । मुझे बहुत गुस्से वाला एक ई मेल आया। जिसमें लिखा था, हम आपके काम को बहुत सराहते हैं लेकिन इस बात से नाराज हैं कि आपने परेश रावल को लिया। नंदिता के अनुसार, इस पर मैंने कहा वह बहुत अच्छे कलाकार हैं। उन्होंने फिराक में भी काम किया था और मंटो में भी काम किया है। आप उनसे जाकर पूछिए आपने मंटो और फिराक क्यों की?

This post has already been read 7134 times!

Sharing this

Related posts