नई दिल्ली। भारतीय निशानेबाज अपूर्वी चंदेला ने शनिवार को शूटिंग विश्व कप के 10मी. एयर राइफल स्पर्धा में नए विश्व रिकॉर्ड के साथ स्वर्ण पदक अपने नाम किया। अपूर्वी ने 252.9 अंक के साथ यह पदक अपने नाम किया। चंदेला विश्व कप में महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में स्वर्ण जीतने वाली अंजलि भागवत के बाद दूसरी भारतीय हैं। यह विश्व कप में चंदेला का तीसरा व्यक्तिगत पदक है। इससे पहले उन्होंने वर्ष 2015 में चांगवन विश्व कप में रजत पदक जीता था और इसी साल आईएसएसएफ विश्व कप में कांस्य पदक जीता था।
चंदेला इससे पहले क्वालीफिकेशन दौर में 629.3 के स्कोर के साथ चौथे स्थान पर रहीं थीं। पहले तीन स्थानों पर सिंगापुर की हो झियू यी(629.5), चीन की झू यिंगजीई(630.8) और झाओ रूओझू(634.8) थीं। अन्य भारतीयों में क्वालीफिकेशन दौर में अन्य भारतीयों में अंजुम मोदगिल(628.0) 12वें और इलवेनिल वेलाराइवन(625.3) 30वें स्थान पर रहीं।
This post has already been read 8278 times!