ब्रिटेन में एस्ट्राजेनेका वैक्सीन से ब्लड क्लाटिंग से सात की मौत

लंदन : ब्रिटेन में एस्ट्राजेनेका की कोविड वैक्सीन से 30 लोगों की ब्लड  क्लाटिंग के मामला सामने आने के बाद अब उनमें सात लोगों की मौत हो गई है। यह जानकारी ब्रिटेन के दवा नियामक दी है।

मेडिसिन एंड हेल्थकेयर रेग्यूलेटरी एजेंसी (एमएचआरए) की चीफ एक्जीक्यूटिव जून रेने ने कहा कि एस्ट्राजेनेका वैक्सीन से मामूली खतरा है। इसलिए लोगों को यह वैक्सीन लेनी बंद नहीं करनी चाहिए।

एजेंसी ने कहा कि ये मामले 24 मार्च तक के हैं, जिस दौरान इस वैक्सीन की 1.81 करोड़ डोज लोगों को दी गई थी। फाइजर-बायोएनटेक की वैक्सीन से जुड़ा इस तरह का कोई मामला सामने नहीं आया है।

एस्ट्राजेनेना की कोविड वैक्सीन से ब्लड क्लाटिंग के मामले दूसरे देशों में भी देखने को मिले थे। जिसके चलते कुछ एक देशों ने इसपर रोक भी लगाई थी।  

ब्रिटेन ने कहा है कि यह वैक्सीन सभी आयु वर्ग के लोगों के लिए सुरक्षित है। यूरोपीय संघ की दवा नियामक एजेंसी ने भी इसे सुरक्षित बताया है, हालांकि उसके कुछ सदस्य देशों में इसपर रोक लगाए जाने के बाद वह इस पर और सलाह लेने की तैयारी में है।

This post has already been read 4224 times!

Sharing this

Related posts