मुंबई। दिग्गज आईटी कंपनियों टीसीएस और इंफोसिस के तिमाही नतीजे और प्रमुख वृहद आर्थिक आंकड़े जारी होने से पहले शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स में तेजी का दौर देखने को मिला। बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक 66.39 अंक यानी 0.17 प्रतिशत बढ़कर 38,673.40 अंक पर पहुंच गया। बृहस्पतिवार को सेंसेक्स 21.66 बढ़कर 38,607.01 अंक पर बंद हुआ था। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी शुरुआती दौर में 16.60 अंक यानी 0.14 प्रतिशत की बढ़त के साथ 11,613.30 अंक पर पहुंच गया। शेयर बाजार के पास मौजूद शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने बृहस्पतिवार को शुद्ध रूप से 476.51 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे जबकि घरेलू संस्थागत निवेशक (डीआईआई) 16.58 करोड़ रुपये के शुद्ध बिकवाल रहे। वहीं, रुपया शुरुआती कारोबार में 29 पैसे गिरकर 69.22 रुपये प्रति डॉलर पर चल रहा था। अन्य एशियाई बाजारों में शंघाई, तोक्यो और सियोल के शेयर बाजारों में शुरुआती कारोबार में मिला-जुला रुख रहा। अमेरिका का वॉल स्ट्रीट बृहस्पतिवार को मामूली गिरावट के साथ बंद हुआ।
This post has already been read 9570 times!