घरेलू बाजार में हहाकार सेंसेक्स 792 और निफ्टी 252 अंकों की गिरावट

मुंबई । कारोबारी सप्ताह के पहले दिन घरेलू शेयर बाजार में हहाकार मच गया। सोमवार को सेंसेक्स  -792.82 अंक (-2.01 फीसदी) टूटकर 38,720.57 अंक पर लाल निशान में पहुंच गया, जबकि निफ्टी भी -252.55 अंक या -2.14 फीसदी कमजोर होकर 11,558.60 अंक तक फिसल गया है। अमेरिका में पिछले सप्ताह जॉब डॉटा मजबूत आने से अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दर में कटौती की संभावना कम होने से एशिया बाजारों में नकरात्मक रुझान रहा। जिसका असर घरेलू बाजार पर साफ दिखा।  इसके अलावा, पिछले सप्ताह शुक्रवार को संसद में पेश किए गए आम बजट 2019-20 के प्रावधानों को लेकर निवेशकों में असमंजस की स्थिति बरकरार रहने से बाजार में बिकवाली हावी रही।

बाजार में गिरावट से 3.33 लाख करोड़ डूबा 

शुक्रवार को बजट से पहले सेंसेक्स ने इस कारोबारी महीने का सबसे ज्यादा उच्चांक हासिल करने में सफलता पाई थी। सेंसेक्स ने 40,032.41 अंक का हाई बनाया था, लेकिन जैसे ही बजट पेश हुआ, बाजार में हाहाकार मच गया। शुक्रवार को सेंसेक्स 394.67 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुआ था और इस भारी गिरावट के कारण शेयर बाजार पूंजीकरण में 2.23 लाख करोड़ का नुकसान भी सहना पड़ा। इस गिरावट का असर सोमवार को दिखाई दिया। कारोबार की ओपनिंग होते ही आधे घंटे में ही सेंसेक्स −435.54 अंक या 1.10 फीसदी फिसल चुका था, जबकि निफ्टी भी -122.40 अंक या -1.04 फीसदी की गिरावट में चला गया था। दो दिनों की गिरावट के कारण शुक्रवार औऱ सोमवार के दो दिन के बीच बाजार पूंजीकरण में 333195.42 करोड़ रुपये का नुकसान हो चुकी है। सोमवार को सुबह 11 बजे से कारोबार की समाप्ति होने तक बाजार की हैसियत में 158122.13 करोड़ रुपये घट चुके हैं। 

निफ्टी-सेंसेक्स के सभी इंडेक्स में लाल निशान पर बंद हुए

सोमवार के कारोबार के दौरान बीएसई और एनएसई के सभी सूचकांक दबाव में दिखाई दिए। सभी इंडेक्स लाल निशान में ही कारोबार करते रहे। एस एंड पी बीएसई सेंसेक्स  जहां -792.82 अंक या -2.01 फीसदी की भारी गिरावट के साथ 38,720.57  अंक पर क्लोज हुआ, तो वहीं एस एंड पी बीएसई 100 इंडेक्स भी -253.21 अंक या -2.12 फीसदी की भारी गिरावट के साथ 11,672.81 अंक पर क्लोज हुआ है। एस एंड पी बीएसई का मिडकैप सूचकांक भी -293.12 अंक या -1.99 फीसदी की गिरावट के साथ 14,432.53 अंक पर, एस एंड पी बीएसई स्मॉलकैप इंडेक्स -347.30 अंक या -2.46 फीसदी की गिरावट के साथ 13,794.53 अंक पर और एस एंड पी बीएसई 200 सूचकांक -106.32 अंक या -2.16 फीसदी की गिरावट के साथ 4,823.29 अंक पर क्लोज हुआ है। निफ्टी इंडेक्स के सभी इंडेक्स में भारी गिरावट दर्ज की गई है। निफ्टी मिडकैप 50 सूचकांक -2.75 प्रतिशत, निफ्टी मिडकैप 100 सूचकांक -2.70 प्रतिशत, निफ्टी स्मॉलकैप 100 सूचकांक -2.36 प्रतिशत, निफ्टी 50 सूचकांक -2.14 प्रतिशत और निफ्टी 100 सूचकांक की कंपनियां -2.13 फीसदी की गिरावट दर्ज कर चुकी हैं। 

पीएनबी सबसे ज्यादा लुढ़का

सोमवार के कारोबार के दौरान पीएनबी के शेयर सबसे ज्यादा लुढ़के हैं। पीएनबी के शेयर में -10.95 फीसदी, माइन्ड ट्री  के शेयर में -10.43 फीसदी, बजाज फाइनैंस के शेयर में -10.08 फीसदी औऱ बैंक ऑफ इंडिया के शेयर में -9.86 फीसदी की भारी गिरावट देखी गई है। इसके अलावा एनटीपीसी  के शेयर में -4.98 फीसदी, मारुति के शेयर में -5.21 फीसदी, हीरो मोटो कॉर्प के शेयर में -5.31 फीसदी औऱ ओएनजीसी के शेयर में -5.43 फीसदी की गिरावट देखी गई है। गिरावट से उबरा यस बैंक
हालांकि येस बैंक के शेयर सोमवार को +5.56 फीसदी की उछाल के साथ 93.10 रुपये प्रति शेयर पर पहुंच गए हैं। इसके अलावा लाल पैथ लैब के शेयर भी +5.27 फीसदी, आर कॉम के शेयर +4.52 फीसदी औऱ सिंफनी के शेयर +4.23 फीसदी की तेजी हासिल करने में सफल रहे हैं। क्युमिन्स के शेयर भी 3.53 फीसदी, सुप्रीम इंडस्ट्रीज के शेयर 3.25 फीसदी, एलेम्बि फॉर्मा के शेयर 3.25 फीसदी, बलराम चीनी के शेयर 2.85 फीसदी, डीसीएएल के शेयर 2.82 फीसदी औऱ वीबीएल के शेयर 2.49 फीसदी की उछाल के साथ बंद हुए हैं। 

This post has already been read 6693 times!

Sharing this

Related posts