विधानसभा का सत्र 12 जुलाई से

रायपुर। छत्तीसगढ़ के पंचन विधानसभा का द्वितीय सत्र 12 जुलाई शुक्रवार को 11:00 बजे से शुरू होने जा रहा है। इस संबंध में राज्यपाल द्वारा अधिसूचना जारी कर दी गई है।
विधानसभा में 26 जून तक की स्थिति में कुल 946 प्रश्न लगाए गए हैं। इनमें से तारांकित प्रश्नों की संख्या 495 हैं। वहीं विधानसभा के सदस्यों द्वारा लगाए गए तारांकित प्रश्नों की संख्या 451 है। विधानसभा का यह सत्र हंगामेदार रहने की संभावना है। समझा जाता है कि विपक्ष भाजपा ,किसानों की आधी अधूरी ऋण माफी तथा राज्य में बिजली व्यवस्था के बदतर होते हालात पर तीखे हमले करेगी।

This post has already been read 6291 times!

Sharing this

Related posts