कोरोना काल की नई चुनोतियाँ में रोटेरियन की विशिष्ट भूमिका : ए वेंकेटेश, रोटरी राँची के कांता मोदी अध्यक्ष, तो सचिव अमित अग्रवाल बने

रोटरी राँची ने ऑनलाइन कार्यक्रम का आयोजन कर नव निर्वाचित अध्यक्ष कांता मोदी एवं सचिव अमित अग्रवाल सहित इनके पूरे केबिनेट को पदभार ग्रहण करवाया गया । इससे पहले सत्र 2020- 21 के अध्यक्ष डॉ अनंत सिन्हा ने प्रेसिडेंट कॉलर कांता मोदी को प्रदान कर नयी जिम्मेवारी सौंपने की औपचारिकता निभायी। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ए एस वेंकटेश, डायरेक्टर रोटरी इंटरनेशनल तथा विशिष्ट अतिथि डिस्ट्रिक्ट गर्वनर प्रतिम बनर्जी, असिस्टेंट गवर्नर संदीप मुंजाल, डीजीई संजीव ठाकुर ने सभी नये पदाधिकारियों को अपनी शुभकामनाएं दी।

कोरोना काल की नई चुनोतियाँ में रोटेरियन की विशिष्ट भूमिका : ए वेंकेटेश
कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि ए वेंकटेश ने इस कोरोना काल की नई चुनोतियाँ में रोटेरियन की विशिष्ट भूमिका का जिक्र करते हुए पर्यावरण, महिला सशक्तिकरण, और सदस्यता अभियान से संबंधित इस वर्ष के प्रोजेक्ट लेकर चलने की सलाह दी। उन्होंने कहा हमें और बेहतर और बड़े प्रोजेक्ट लेकर काम करना है ताकि विश्व स्तर पर हम अपनी अमिट छाप छोड़ सकें।

अतिथियों का स्वागत करते हुए मुकेश तनेजा ने कहा
सर्व टू चेंज लाइव्स के थीम पर इस वर्ष रोटरी काम करेगी। सरकार के साथ मिलकर टीकाकरण और कोविड के प्रति जागरूकता अभियान में रोटरी क्लब कृत संकल्प ले चुका है। अब तक रोटरी राँची परिसर में 5000 से अधिक लोगों को सफलतापूर्वक कोरोना वेकशीनेशन किया जा चुका है ।

इसे भी देखे : चतरा पुलिस को मिली अफीम तस्करों के खिलाफ बड़ी सफलता

अध्यक्षा कांता मोदी ने कहा कि
सभी सदस्यों के सहयोग से क्लब की गतिविधियों को जन-जन तक पहुंचाया जाएगा। इसके लिए सभी की सहभागिता आवश्यक है।

सचिव अमित अग्रवाल ने कहा कि
कोरोना काल में ऑक्सीजन संजीवनी बना है. इसकी किल्लत को देखते हुए क्लब ने ऑक्सीजन सिलिंडर की शुरूआत की. अब तक लगभग 100 लोगों को उपलब्ध कराया जा चुका है। जनहित के और भी बड़े कार्य किए जाएंगे।

कार्यक्रम का संचालन रोटेरियन भावना तनेजा ने किया, एवं धन्यवाद ज्ञापन हेमंत गुप्ता ने दिया।

इसे भी देखे : चोरी की वारदात में ऐसे ऐसे समान चुराए गए जिसे सुनकर पुलिस भी हैरान है, समेत पांच ख़बरें

रोटरी राँची की सत्र 2021-22 की यह है नयी टीम :

कांता मोदी – अध्यक्ष
अमित अग्रवाल – मानद सचिव
दीपक श्रीवास्तव – उपाध्यक्ष
ललित त्रिपाठी – कोषाध्यक्ष
संजय कश्यप – निर्वाचित अध्यक्ष
डॉक्टर अनंत सिन्हा – निवर्तमान अध्यक्ष

निदेशक टीम में
सुमित अग्रवाल
हितेश भगत
भावना तनेजा
ख्याति मुंजाल
साहिल गंभीर

हेमंत गुप्ता क्लब ट्रेनर हैं.

This post has already been read 5915 times!

Sharing this

Related posts