कोरोना काल की नई चुनोतियाँ में रोटेरियन की विशिष्ट भूमिका : ए वेंकेटेश, रोटरी राँची के कांता मोदी अध्यक्ष, तो सचिव अमित अग्रवाल बने

रोटरी राँची ने ऑनलाइन कार्यक्रम का आयोजन कर नव निर्वाचित अध्यक्ष कांता मोदी एवं सचिव अमित अग्रवाल सहित इनके पूरे केबिनेट को पदभार ग्रहण करवाया गया । इससे पहले सत्र 2020- 21 के अध्यक्ष डॉ अनंत सिन्हा ने प्रेसिडेंट कॉलर कांता मोदी को प्रदान कर नयी जिम्मेवारी सौंपने की औपचारिकता निभायी। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ए एस वेंकटेश, डायरेक्टर रोटरी इंटरनेशनल तथा विशिष्ट अतिथि डिस्ट्रिक्ट गर्वनर प्रतिम बनर्जी, असिस्टेंट गवर्नर संदीप मुंजाल, डीजीई संजीव ठाकुर ने सभी नये पदाधिकारियों को अपनी शुभकामनाएं दी। कोरोना काल की नई चुनोतियाँ में…

Read More