रिषभ पंत और विजय शंकर को संजय मांजरेकर ने लगाई फटकार, कप्तान से सीखो

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम की ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में हार से दिग्गज काफी निराश हैं। विश्व कप से पहले ऑस्ट्रेलिया सीरीज ऑलराउंडर विजय शंकर और रिषभ पंत के लिए अहम मानी जा रही थी। दोनों ही खिलाड़ी आखिरी वनडे में मौके का फायदा नहीं उठा पाए, जिसके बाद पूर्व भारतीय क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने नाराजगी जाहिर की। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम को पांच मैचों की वनडे सीरीज में 2-3 से हार मिली। दिल्ली में खेले गए फाइनल वनडे में टीम 35 रन से हार गई। 0-2 से सीरीज में पिछड़ने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने लगातार तीन मैच जीतकर सीरीज अपने नाम की। सीरीज में मिली हार के बाद मांजरेकर ने सोशल मीडिया पर विजय शंकर और रिषभ पंत को लेकर निराशा जाहिर की। उन्होंने ट्विटर पर लिखा, ‘आज विजय शंकर और पंत को लेकर मैं वाकई काफी निराश हूं। अपनी काबिलियत को दिखाने का कितना अच्छा मौका था। शंकर के पास जरूर बड़े शॉट्स होंगे लेकिन वह पंत नहीं हैं। उन्हें अपने कप्तान की तरह नीचे शॉट्स खेलकर स्ट्राइक रेट बढ़ाना सीखना होगा।’ बुधवार को खेले गए सीरीज के आखिरी मुकाबले में रिषभ पंत को चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने का मौका मिला था, जहां उन्होंने 16 गेंद खेलकर 16 रन बनाए। विजय शंकर 21 गेंद खेलकर 16 रन बनाकर आउट हुए। सीरीज में पांच मैच खेलकर विजय ने 30 की औसत से 120 रन बनाए तो वहीं रिषभ पंत दो मुकाबले खेलने के बाद सिर्फ 52 रन ही बना पाए।

This post has already been read 6514 times!

Sharing this

Related posts