धनबाद। छत्तीसगढ़ के नक्सली हमला में शहीद हुए झरिया के लोदना निवासी शहीद इसरार खानकी अंतिम यात्रा में एक विशाल जनसैलाब उमड़ा। इस मौके पर बीएसएफ, पुलिस-प्रशासनिक अधिकारियों और कर्मियों के अलावा हजारों की संख्या में आम लोग उपस्थित थे। वहीं झारखंड हज समिति के अध्यक्ष रिजवान खान ने भी शहीद जवान के परिजनों से मुलाकात की और भरोसा दिलाया कि इस दुःख की घड़ी में वे परिजनों के साथ है। इसरार अहमद खान के होरलडीह कबीरस्तान में सुपुर्द खाक के समय अध्यक्ष रिजवान खान भी सम्मिलित हुए और उनके के लिए दुआ माँगी गई।
This post has already been read 6672 times!