गोड्डा। समाहरणालय स्थित सभा कक्ष मे उपविकास आयुक्त सुनील कुमार की अध्यक्षता मे जिले में चलाए जा रहे योजनाओं की समीक्षा वैठक आहूत की गई। समीक्षा वैठक मे निम्नांकित बिन्दुओं पर महोदय के द्वारा प्रकाश डाला गया। जिसमें मुख्य रुप से मनरेगा,जलशक्तिअभियान, श्रमयोगी मानधन योजना के तहत मनरेगा मजदूरों का निवंधन की स्थिति, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण,14वे वित्त आयोग निधि से क्रियान्वित योजना, डीएमएफटी के तहत अप्रत्यक्ष रूप से प्रभावित गांव के भीडीपी तैयार करने की स्थिति/ डीएमएफटी के अंतर्गत ली गई योजनाओं की ग्राम सभा से अनुमोदन सूची उपलब्ध कराने पर निर्णय लिया गया।महोदय ने स्वच्छ भारत मिशन के तहत स्वच्छता ही सेवा, एल.ओ.बी (छूटे हुए लाभूक) की जियो टैगिंग एवं उपयोगिता प्रमाण पत्र संग्रहण की स्थिति पर विचार किया गया। एवं जिस गाँव मे जल सहिया का पद रिक्त है उनके सूची की मांग प्रखंड विकास पदाधिकारी से की गई। महोदय के द्वारा 15 अक्टूबर तक सभी विभागों के कार्यों का संपादन करने का निर्देश दिए गए।किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी । समीक्षा के क्रम में महोदय के द्वारा जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लाभूकों की पेंडिंग पड़े प्रधानमंत्री आवास की जांच कर जल्द से जल्द संपादन किए जाए ।ताकि जिले मे कूल नौ प्रखंडों मे प्रधानमंत्री आवास योजना के निर्माण में तेजी लाई जा सके। ज्ञात हो कि अभी तक वर्तमान में 22750 प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लाभूकों को लाभ दिया गया है। महोदय के द्वारा सभी प्रखंडों के बीपीओ को निदेश दिए गए कि वैसे लाभूकों जिन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना एवं मनरेगा के अंतर्गत 90 दिनों से कम कार्य के लाभ दिए गए हो उन्हें श्रमयोगी मानधन योजना से निबंधित किया जाए। ऐसे लोगों के लिए उम्र सीमा 18 से 40 वर्ष तय की गई है एवं 18 वर्ष के उम्र के लिए 55 रूपये वार्षिक तथा 40 वर्ष के उम्र के लिए 200 रूपये वार्षिक शुल्क देना नितांत आवश्यक है। उप निर्वाचन पदाधिकारी के द्वारा बताया गया कि आगामी विधानसभा चुनाव 2019 में विशेष नाम जोड़ने के लिए फॉर्म नंबर 6 उपलब्ध कराए गए हैं । ईआरओ नेट में इंट्री तथा ससमय निस्तारण किए जा रहे हैं ।3 अक्टूबर 2019 को नगर भवन गोड्डा मे 11:00 बजे पूर्वाहन सेक्टर दंडाधिकारी के द्वारा प्रशिक्षण निर्धारित की सूचना हैं। मौके पर जिला पंचायती राज पदाधिकारी जेसी केरकेट्टा, उप निर्वाचन पदाधिकारी सह सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी विवेक सुमन, प्रखंड विकास पदाधिकारी पोड़ैयाहाट, पथरगामा ,महागामा, मेहरमा, बसंतराय , सुंदरपहाड़ी , ठाकुरगंगटी, डीएमएफटी के डीपीएम, डीआरडीए से गौतम कुमार ठाकुर, मनरेगा नोडल आंफिसर पूनम कुमारी परियोजना पदाधिकारी, एवं अन्य उपस्थित थे।
This post has already been read 7711 times!