NAKSAL : नक्सलियों द्वारा हत्या किए जाने की सूचना

पश्चिमी सिंहभूम। जिले के नक्सल प्रभावित गोईलकेरा थाना क्षेत्र के दलकी गांव में शनिवार की देर रात चंद्रमोहन तिर्की की नक्सलियों द्वारा हत्या किए जाने की सूचना है. हत्या को लेकर दलकी गांव के लौग खौफ में हैं. घटना कि सूचना मिलने के बाद गोईलकेरा व मनोहरपुर पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर जांच में जुट गई है.चंद्रमोहन तिर्की वर्ष 2015 के पंचायत चुनाव में लड़ा था और दूसरे नबंर पर था. इस सबंध में मनोहरपुर एसडीपीओ नें घटना की पुष्टी की है.

इसे भी देखे : Deoghar : शराब पीने के क्रम में चली गोली, एक घायल, दुर्गापुर रेफर


नक्सली दक्षिण क्षेत्र जेसीएम कमेटी का सदस्य महाराज प्रमाणिक की ओर से नक्सली संगठन छोड़ने के बाद से भाकपा माओवादियों में खलबलाहट हो गई है. आये दिन पोस्टरबाजी कर क्षेत्र में अपनी उपस्थिती दर्ज करा कर पकड़ बनाने की जुगत में जुटे हुए हैं. चाईबासा पुलिस की ओर से लगातार नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन चलाए जाने से नक्सलियों को बैक फूट पर जाना पड़ रहा है. वहीं क्षेत्र में पुलिस नक्सलियों पर भारी पड़ रही है।

This post has already been read 23323 times!

Sharing this

Related posts