बिग बॉस 15 हो चूका है। शो के ग्रैंड प्रीमियर पर सलमान भाई के सामने ही स्टेज पर हुई उमर रियाज और ईशान सहगल के बीच लड़ाई।
इसे भी देखे : Bollywood : महज 4 सालों में टूट गया रिश्ता,सामंथा और नागा चेतन ने किया तलाक का ऐलान
सलमान भाई के मचअवेटेड टीवी रियलिटी शो बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) का शानदार आगाज हो चुका है। इस शो के ग्रैंड प्रीमियर के दौरान सुपरस्टार सलमान भाई ने शो के सभी कंटेस्टेंट्स का अपने अंदाज में जोरदार स्वागत किया। लेकिन इसी के साथ शो में हिस्सा लेने पहुंचे उमर रियाज और ईशान सहगल के बीच इस शो की पहली लड़ाई भी हो गई। जी हां, ये दोनों सितारे बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान भाई के सामने स्टेज पर ही भिड़ पड़े। इसी के साथ इस शो की जो परम्परा की सुरुवात स्टेज पर ही हो गई।
इसे भी देखे : Bollywood : ड्रेस ने नोरा को करवा दिया ट्रोल जानें क्या है मामला
उमर रियाज और ईशान सहगल के बीच लड़ाई
इन दोनों सितारों को सलमान भाई ने शो पर सुल्तानी अखाड़े वाला टास्क दिया था। जहां दोनों को एक बॉक्सिंग बेट देकर एक पोल पर बैठना था। दोनों को उस बैट से एक दुसरे को मार-मारकर गिरना थी। जो सबसे ज्यादा बार गिरता वो हारता। इस कोशिश में दोनों एक दूसरे को गिराने की पूरी कोशिश करते दिखे। इस दौरान असीम रियाज के बड़े भाई उमर रियाज ने सबसे ज्यादा और तेज तरीके से बैट मारने की कोशिश में ईशान सहगल के चेहरे पर बैट मारा। जिसकी वजह से वो दो बार गिर पड़े। इसके बाद गुस्से में ईशान सहगल ने उमर रियाज को गिराने के लिए पूरा दमखम लगा दिया। तीसरी बार भी उमर रियाज ने ईशान सहगल के चेहरे पर बैट मारा। इसके बाद इन दोनों के बीच स्टेज पर ही लड़ाई हो गई।
इसे भी देखे : नेहा ने खोला प्रेगनेंसी का राज, बताया क्या है सच्चाई…
डोनल बिष्ट को करना था विजेता का फैसला
इन दोनों सितारों की लड़ाई में जीत-हार का फैसला अदाकारा डोनल बिष्ट को लेना था। डोनल बिष्ट ने इस लड़ाई का विनर ईशान सहगल को बनाया। जिसके बाद दोनों कंटेस्टेंट्स को बिग बॉस के मेकर्स ने असली जंगल में भेज दिया। यहां ये दोनों कंटेस्टेंट खुले आसमान के नीचे रात बिताने वाले हैं। इन दोनों को यहां पर कब तक रहना होगा और इन दोनों के बिच लड़ाई होती है या दोस्ती ये तो वकत ही बताएगा।
This post has already been read 27305 times!