किश्तवाड़ में दिन का कर्फ्यू हटाया

किश्तवाड़। आरएसएस नेता चन्द्रकांत शर्मा और उनके अंगरक्षक की हत्या के बाद तनाव की स्थिति को देखते हुए लगाए गए कर्फ्यू को मंगलवार को दिन के लिए हटा लिया गया है। जबकि रात में जारी रहेगा। प्रशासन द्वारा पिछले एक हफ्ते से किश्तवाड़ में कर्फ्यू जारी रहने के बाद मंगलवार को स्थिति में सुधार को देखते हुए दिन का कर्फ्यू हटा लिया गया है। जबकि रात का कर्फ्यू पहले की तरह ही जारी रहेगा। जिला विकास आयुक्त अंग्रेज सिंह राणा के अनुसार किश्तवाड़ शहर तथा इसके साथ लगते क्षेत्रों में रात का कर्फ्यू लागू रहेगा। उन्होंने कहा कि स्थिति में सुधार को देखते हुए मंगलवार सुबह 6 बजे से कर्फ्यू हटा लिया गया है। साथ ही स्थिति में सुधार के मद्देनजर किश्तवाड़ शहर तथा इसके साथ के क्षेत्रों से सेना भी हटा ली गई है। उल्लेखनीय है कि सोमवार को जिले में मोबाइल इंटरनेट सेवा बहाल कर दी गई थी। इसके अलावा दोपहर 12 से तीन बजे और फिर उसके बाद शाम को 5 से 6ः30 बजे तक कर्फ्यू में ढील दी गई थी। इस दौरान माहौल शांतिपूर्ण रहा और कहीं से भी किसी भी अप्रिय घटना की कोई सूचना नहीं मिली। उसके बाद ही प्रशासन ने मंगलवार से किश्तवाड़ शहर तथा इसके साथ लगे क्षेत्रों में दिन का कर्फ्यू हटाने का निर्णय लिया गया है। इसके बावजूद सुरक्षाबल, पुलिस तथा प्रशासन हालात पर नजर रखे हुए है।

This post has already been read 12800 times!

Sharing this

Related posts