हत्या के विरोध में रांची-पटना रोड किया जाम

कोडरमा। बरकट्ठा प्रखण्ड के बरकनगांगो के ग्राम छुतहरी कटिया निवासी सुनील यादव की हत्या के विरोध में ग्रामीणों ने रविवार को सदर अस्पताल के सामने रांची-पटना रोड को जाम कर दिया। बाद में दोषियों की गिरफ्तारी के आश्वासन पर जाम समाप्त किया गया।

परिजनों के अनुसार 04 अक्टूबर की रात कोडरमा रेलवे स्टेशन में टीआरडी (ट्रैक्शन रेलवे डीपो) के कर्मियों के साथ अन्य लोगों ने चोरी के शक में सुनील यादव को इस कदर पीटा कि इलाज के दौरान कोडरमा सदर अस्पताल में उसकी मौत हो गई। मामले की सूचना मिलते ही बरकट्ठा विधायक जानकी प्रसाद यादव ने कोडरमा पुलिस अधीक्षक से सुनील यादव हत्या मामले में बात कर दोषियों को शीघ्र गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी सजा की मांग की।

बरकट्ठा प्रखण्ड के बरकनगांगो के ग्राम छुतहरी कटिया निवासी सुनील यादव की 04 अक्टूबर की रात चोरी के शक में बेरहमी से पिटायी की गई थी। इलाज के दौरान कोडरमा सदर अस्पताल में पांच अक्टूबर को उसकी मौत हो गई थी। इस संबंध में ग्राम छुतहरी कटिया के सैकड़ों ग्रामीणों के साथ भाजपा बेडोकला मंडल अध्यक्ष बिरेन्द्र यादव के नेतृत्व में एक लिखित मांग पत्र अनुमंडल पदाधिकारी के नाम दिया गया।

उल्लेखनीय है कि सुनील यादव दैनिक मजदूरी के लिए प्रतिदिन झुमरीतिलैया ट्रेन से आया-जाया करता था। लोगों ने उसके परिजनों को 20 लाखों रुपए मुआवजा देने की मांग की है। मौके पर अमित कुमार, विनय यादव, संतोष यादव, महेश यादव, रामजी यादव, बहादुर यादव सहित सैकड़ो ग्रामीण उपस्थित थे।

This post has already been read 7985 times!

Sharing this

Related posts