Ranchi : राँची परिसर में आयुष विभाग, झारखण्ड सरकार की तरफ से ‘‘आजादी के अमृत महोत्सव‘‘ के उपलक्ष्य में ‘‘खिलाड़ियों के लिए एक दिवसीय योग प्रशिक्षण शिविर ‘‘ का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में खो-खो, कबड्डी, एथलेटिक्स के अलावा बड़ी संख्या में अलग-अलग खेल से संबंधित खिलाड़ियों ने भाग लिया। इनमें से अधिकांश खिलाड़ी साझा ( SAJHA ) से थे।
Entertainment : शहनाज की तरफ से सिद्धार्थ के लिए एक म्यूजिकल ट्रिब्यूट ‘तू मेरा है और…
जिसमें राज्य योग केन्द्र की योग प्रशिक्षक डॉ. अर्चना कुमारी के द्वारा आसन, प्राणायाम, शवासन, हास्य, ध्यान, मुद्रा आदि का अभ्यास कराया गया। साथ ही, योग के माध्यम से खिलाड़ियों को स्टेमिना मजबूत करने, आत्मविश्वास जगाने, एकाग्रता बढ़ाने आदि के बारे में बताया गया। खिलाड़ियों के कोच ने कहा की कोरोना काल में बच्चों के मानसिक एवं शारीरिक विकास पर बहुत प्रभाव पड़ा है, इस तरह के योग शिविर से बच्चों को बहुत लाभ मिलेगा।
AVNPost.com || Ranchi : सेंटाविटा हॉस्पिटल पर परिजनों ने लगया इलाज पर लापरवाही का आरोप।
इस कार्यक्रम में अतिथि के रूप में डॉ. फजलूस शमी एवं डॉ. अमरेन्द्र कुमार पाठक उपस्थित थे। साथ ही प्रभारी पदाधिकारी डॉ. मुकुल दीक्षित, डॉ. अर्चना कुमारी ( योग प्रशिक्षक ), इंडियन योग एसोसिएशन के झारखंड की वाइस प्रेसिडेंट डॉ. परिणीता सिंह, खो खो कोच तपन कुमार रावत, कबड्डी कोच हरीश कुमार सिंह, एथलेटिक्स कोच राजू साहू एवं अन्य उपस्थित थे। सभी ने आयुष विभाग को इस तरह के आयोजन के लिए धन्यवाद दिया और आगे भी इसी तरह के शिविर लगाने का अनुरोध किया
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुकपेज पर लाइक करें,खबरें देखने के लिए यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें. Avnpost.Com पर विस्तार से पढ़ें शिक्षा, राजनीति, धर्म और अन्य ताजा तरीन खबरें
This post has already been read 16492 times!