रांची : नगर विकास मंत्री सीपी सिंह ने कहा है कि रांची को देश का सबसे साफ शहर बनाने का लक्ष्य लेकर विभाग काम करेगा और जो सम्मान राज्य को मिला है उसे विभाग चुनौतियों के रूप में लेगा. स्वच्छता के क्षेत्र में रांची को मिले सम्मान के बाद गुरुवार को बीजेपी ने नगर विकास मंत्री सीपी सिंह को सम्मानित किया.
झारखण्ड को स्वच्छता के क्षेत्र में बेस्ट परफार्मिंग स्टेट के रूप में दूसरे स्थान के साथ कुल सात अवार्ड मिले हैं. नगर विकास मंत्री सीपी सिंह को बुधवार को राष्ट्रपति ने अवार्ड दिया था, जिसके बाद गुरुवार को रांची महानगर बीजेपी नगर विकास मंत्री सीपी सिंह को उनके आवास पर सम्मानित किया. साथ ही कहा कि उनके नेतृत्व की वजह से ऐसा संभव हुआ है. मंत्री सीपी सिंह ने इस सम्मान को चुनौती बताया है, जिससे आगे और बेहतर किया जा सके.
This post has already been read 6654 times!