Ranchi,अपनी रांची कोरोना मामले में चिंता का केंद्र बनी

Jharkhand : झारखंड की राजधानी रांची में आज सुबह तक पिछले 24 घंटों में कोरोना के 14 नए मरीज मिले हैं। यह संख्या राज्य भर के जिलों में सबसे अधिक है। हाल यह है कि राज्य में कुल सक्रिय 146 मरीजों में से 79 अकले रांची में हैं। प्रदेश की राजधानी में अब तक कुल 85 हजार. 594 पॉजिटिव केस आए, जिनमें से 83 हजार, 926 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। इन 24 घंटों में राजधानी के अस्पतालों से सिर्फ पांच मरीज डिस्चार्ज हुए हैं।

और पढ़ें : अब क्या होगा? सौ से अधिक घातक हवाई हथियार लगी तालिबान के हाथ, पूरी दुनिया चिंता में

राजधानी में इन 14 के साथ पूरे राज्य में कोरोना के 21 नए केस मिले हैं। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार रांची से 14 के अलावा, बोकारो और जामताड़ा से दो- दो, जबकि चतरा , खूंटी और साहिबगंज से एक-एक नए मरीज की पहचान हुई है। संतोष की बात है कि राज्य में इस दौरान एक भी मरीज की मौत नहीं हुई है। शनिवार को बताया गया कि कोरोना से 14 लोग स्वस्थ हुए हैं।

इसे भी देखें : रेडिसन ब्लू के द ग्रेट कबाब फैक्टरी लेकर आया है आदाब लखनऊ फ़ूड फेस्टिवल

राज्य में कुल मरीजों की संख्या अब तीन लाख,47 हजार, 815 हो गयी है। इनमें से तीन लाख, 42 हजार, 537 मरीज ठीक हो चुके हैं। अब तक राज्य में पांच हजार, 132 मरीजों की कोरोना से मौत हुई है। राज्य में कुल एक करोड़, 31 लाख, 06 हजार, 657 सैंपल की जांच की गयी । इनमें से फिलहाल, कोरोना के 146 सक्रिय केस हैं। झारखंड में कोरोना की रिकवरी रेट 98.48 प्रतिशत है।

This post has already been read 20421 times!

Sharing this

Related posts