BREAKING : रांची पहुंचे राहुल गांधी, एयरपोर्ट पर कांग्रेस नेताओं ने किया भव्‍य स्‍वागत

रांची : कांग्रेस के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष राहुल गांधी बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पहुंच गये हैं. राहुल गांधी के रांची पहुंचने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनका भव्‍य स्‍वागत किया। एयरपोर्ट पर कांग्रेस प्रदेश अध्‍यक्ष डॉ। अजय कुमार, आरपीएन सिंह, सुबोधकांत सहाय सहित कई नेता मौजूद हैं।

राहुल गांधी थोड़ी देर में मोरहाबादी मैदान पहुंचेंगे जहां वे परिवर्तन उलगुलान रैली को संबोधित करते हुए झारखंड में चुनावी बिगुल फूकेंगे। आपको बता दें कि राहुल गांधी चार साल बाद रांची आ रहे हैं. एयरपोर्ट से सीधे सड़क मार्ग से मोरहाबादी मैदान आयेंगे. रैली में कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के साथ-साथ महागठबंधन के घटक दलों झामुमो, झाविमो, राजद, मासस, माले के नेता भी मंच साझा करेंगे। महागठबंधन दल के प्रमुख नेताओं ने रैली में शामिल होने की सहमति दी है।

 

This post has already been read 7332 times!

Sharing this

Related posts