रामगढ़ । रामगढ़ रेलवे कैंट रेलवे स्टेशन को रजरप्पा मंदिर के प्रारूप में तब्दील कर दिया गया है।
स्टेशन को इस खूबसूरती से बनाया गया है कि जो भी यहां आता है उसे लगता है कि वह रजरप्पा मां छिन्नमस्तिके माता के दरबार में ही पहुंच गया है। इस स्टेशन की सुंदरता रात में बिजली की रौशनी में देखते बनती है। रात में स्टेशन देखने लोग पहुंचने लगे हैं। रामगढ़ जिला तो ऐतिहासिक स्थल है ही पर इसे देश स्तर पर प्रचारित करने के लिए जिस तरह जिला प्रशासन लगा हुआ है उसी तर्ज पर रेलवे भी रामगढ़ को नए रूप में प्रोजेक्ट करने में लगा है। लगभग 12 करोड की लागत से इस स्टेशन को रिनोवेट किया जा रहा है। यहां आने वाले यात्रियों को एकबारगी यह अहसास होता है कि वे एक पवित्र. धरती पर कदम रख रहे हैं। इसकी सजावट और पेंटिंग के साथ लाईटिंग भी ऐसी की गई है कि रात में भी स्टेशन मां छिन्नमस्तिके का दरबार ही लगता हैं
स्टेशन के रिनोवेशन से खुश हैं जिलावासी: डीसी
रामगढ़ डीसी राजेश्वरी बी ने कहा कि इस जिले को देश स्तर पर प्रोजेक्ट करने के लिए जिला प्रशासन हर साल रजरप्पा महोत्सव आयोजित करता है। इस कार्यक्रम में देश के जाने माने कलाकार भी आते हैं ताकि वे यहां कि संस्कृति से वाकिफ हो सकें। रजरप्पा से ही रामगढ़ की पहचान है। इस लिए जब रेलवे ने स्टेशन को रजरप्पा मंदिर की तर्ज पर रिनोवेट करने का प्रस्ताव दिया तो जिलावासी भी काफी हर्षित हुए। जिले के वैसे स्थल जहां बाहरी यात्रियों का आना जाना है उसे भी रजरप्पा मंदिर के तर्ज पर विकसित करने पर विचार हो रहा है।
स्टेशन को इस खूबसूरती से बनाया गया है कि जो भी यहां आता है उसे लगता है कि वह रजरप्पा मां छिन्नमस्तिके माता के दरबार में ही पहुंच गया है। इस स्टेशन की सुंदरता रात में बिजली की रौशनी में देखते बनती है। रात में स्टेशन देखने लोग पहुंचने लगे हैं। रामगढ़ जिला तो ऐतिहासिक स्थल है ही पर इसे देश स्तर पर प्रचारित करने के लिए जिस तरह जिला प्रशासन लगा हुआ है उसी तर्ज पर रेलवे भी रामगढ़ को नए रूप में प्रोजेक्ट करने में लगा है। लगभग 12 करोड की लागत से इस स्टेशन को रिनोवेट किया जा रहा है। यहां आने वाले यात्रियों को एकबारगी यह अहसास होता है कि वे एक पवित्र. धरती पर कदम रख रहे हैं। इसकी सजावट और पेंटिंग के साथ लाईटिंग भी ऐसी की गई है कि रात में भी स्टेशन मां छिन्नमस्तिके का दरबार ही लगता हैं
स्टेशन के रिनोवेशन से खुश हैं जिलावासी: डीसी
रामगढ़ डीसी राजेश्वरी बी ने कहा कि इस जिले को देश स्तर पर प्रोजेक्ट करने के लिए जिला प्रशासन हर साल रजरप्पा महोत्सव आयोजित करता है। इस कार्यक्रम में देश के जाने माने कलाकार भी आते हैं ताकि वे यहां कि संस्कृति से वाकिफ हो सकें। रजरप्पा से ही रामगढ़ की पहचान है। इस लिए जब रेलवे ने स्टेशन को रजरप्पा मंदिर की तर्ज पर रिनोवेट करने का प्रस्ताव दिया तो जिलावासी भी काफी हर्षित हुए। जिले के वैसे स्थल जहां बाहरी यात्रियों का आना जाना है उसे भी रजरप्पा मंदिर के तर्ज पर विकसित करने पर विचार हो रहा है।
This post has already been read 7393 times!