हथियारों के सत्यापन और लोकसभा चुनाव को लेकर रामगढ़ पुलिस हाई अलर्ट

रामगढ़  : लोकसभा चुनाव को लेकर रामगढ़ पुलिस हाई अलर्ट पर है ।शनिवार की शाम इसी हाई एलर्ट को लेकर एसपी निधि द्विवेदी ने जिले के तमाम थाना प्रभारी और सर्किल इंस्पेक्टर के साथ मीटिंग की। एस पी ने कहा कि चुनाव नजदीक है और चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराना ही हमारा लक्ष्य है। जिन थाना क्षेत्रों में जितने भी लाइसेंसी हथियारधारी व्यक्ति हैं उनका सत्यापन 1 सप्ताह के अंदर पूरा कर लेना है। किसी भी स्तर से चूक नहीं होनी चाहिए। हथियारों का इस्तेमाल अगर कोई भी चुनाव के दौरान करता है तो उसे तत्काल गिरफ्तार करना होगा। चुनाव से पहले अवैध हथियारों की सप्लाई भी होने की सूचना है। इसपर अभी से ही नज़र रखनी है। बैठक में रामगढ़ एस डी पी ओ आर पी किशोर, पतरातू एसडी पी ओ प्रकाश चंद्र महतो, इंस्पेक्टर राजेश कुमार के साथ कुजू, घाटो, मांडू, गोला, रजरप्पा, बरकाकाना, भुरकुंडा, पतरातू थाना के प्रभारी शामिल थे।

This post has already been read 6554 times!

Sharing this

Related posts