बिजली की अनियमित आपूर्ति के खिलाफ रामगढ़ बंद

सड़क पर उतरे चेंबर के पदाधिकारी

रामगढ़। जिले में बिजली की अनियमित आपूर्ति को लेकर रामगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज का आंदोलन पिछले 15 दिनों से जारी है। बिजली बोर्ड और डीवीसी कार्यालय का घेराव करने के बाद भी जब चेंबर के पदाधिकारियों और आम जनों की मांगों पर कोई पहल नहीं हुई, तो चेंबर ऑफ कॉमर्स ने जिला बंद करने का आवाह्न किया।

और पढ़ें : रांची, बोकारो और धनबाद को जोडेगी पहली ग्रीन फील्ड सड़क

उनके आवाह्न पर गुरुवार को रामगढ़ जिले की तमाम दुकानें बंद रही। इस दौरान चेंबर के पदाधिकारी भी सड़क पर उतरे और दुकानों को बंद कराते हुए नजर आए। रामगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष पंकज प्रसाद तिवारी ने कहा कि बिजली की अनियमित आपूर्ति ने आम जनों को काफी परेशान कर रखा है। आम लोगों के साथ-साथ उद्योग पतियों को भी भारी नुकसान झेलना पड़ रहा है। शिकायत के आधार पर चेंबर ने जब आंदोलन शुरू किया तो इसमें जिले के कई वरिष्ठ नागरिकों और सामाजिक संगठनों का भी सहयोग मिला।

आज पूरा जिला इस मुद्दे पर एकजुट हो चुका है। चेंबर ने सिर्फ आवाह्न किया। लेकिन रामगढ़ की जनता ने इसे सफल बनाया है। हालांकि इस दौरान आवश्यक वस्तुओं की दुकानों जैसे मेडिकल स्टोर, सब्जी विक्रेताओं को छूट दी गई थी। लेकिन उन्होंने भी खुद को बंद में शामिल कर यह बताया है कि बिजली हर घर की जरूरत है।

बिजली आपूर्ति के अलावा रांची दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस भाया बरकाकाना, रांची चोपन एक्सप्रेस जो बरकाकाना से होकर चलती थी, दोनों ट्रेनों को पूर्ण रुप से बंद करने के विरोध में बंद का आह्वान हुआ। जिसे क्षेत्र के सभी व्यापारी बंधुओं, सामाजिक कार्यकर्ताओं, राजनीतिक कार्यकर्ताओं ने अपना समर्थन देकर अभूतपूर्व बंदी की। चाहे रामगढ़, घाटो, भुरकुंडा, सिरका अरगड्डा, गोला, चितरपुर, बरकाकाना, कुज्जू, मांडू सभी जगह पर छोटे और मझोले दुकानदारों ने अपने प्रतिष्ठान को बंद कर चट्टानी एकता का परिचय दिया।

इसे भी देखें : मुड़हर पहाड़ : पिकनिक का नया स्पॉट

पंकज प्रसाद तिवारी ने कहा कि अगर आज के बंदी के बावजूद अगर हमारी मांग नहीं मानी जाती है तो हम आगामी 25 दिसंबर को कार्यकारिणी सदस्य क्षेत्र के व्यापारियों, सामाजिक संस्थानों, राजनीतिक कार्यकर्ताओं की बैठक बुलाकर आगे इससे भी धारदार आंदोलन की रूपरेखा अख्तियार करेंगे। बंद कार्यक्रम में मुख्य रूप से चेंबर उपाध्यक्ष अमरेश गणक, मानद सचिव भूपेंद्र सिंह, कोषाध्यक्ष दिनेश पोद्दार, सह सचिव गोपाल शर्मा, रेलवे सब कमेटी के चेयरमैन अरुण कुमार राय, विद्युत कमिटी के चेयरमैन मनजी सिंह, कार्यकारिणी समिति सदस्य विष्णु पोद्दार, धनंजय कुमार पुटूस सहित अन्य उपस्थित थे।

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और खबरें देखने के लिए यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। www.avnpost.com पर विस्तार से पढ़ें शिक्षा, राजनीति, धर्म और अन्य ताजा तरीन खबरें

This post has already been read 40801 times!

Sharing this

Related posts