प्रभात फेरी के साथ रामनवमी महोत्सव शुरू

हुसैनाबादः हैदरनगर व हुसैनाबाद सहित अन्य ग्रामीण क्षेत्रों में रविवार की अहले सुबह निकली प्रभात फेरी के साथ रामनवमी महोत्सव का कार्यक्रम शुरू हो गया। महावीरी झंडा व नववर्ष प्रतिपदा के बैनर से वातावरण जय श्रीराममय बन गया है। हैदरनगर में निकली प्रभात फेरी में महावीर मंडल के अध्यक्ष पूर्व प्रखंड प्रमुख संतोश कुमार सिंह, बीडी दास, रामकुमार जायसवाल, मंटु मेहता, नटवर, बाला, रंजन, रामप्रवेश मेहता, गौतम, मनोज, उतम, संतन चैधरी सहित अन्य लोगों ने भजन कीर्तन के साथ नगर भ्रमण किया। इस दौरान भजन कीर्तन से शहर में भक्तिमय वातावरण बन गया है। महावीर मंडल के अध्यक्ष संतोश कुमार सिंह ने कहा कि यहां प्रभात फेरी रामनवमी महोत्सव को लेकर वर्षो पूर्व से निकलती है, जो रामनवमी महोत्सव के समापन तक जारी रहेगी।

This post has already been read 4970 times!

Sharing this

Related posts