राजनाथ सिंह गोवा रवाना, पर्रिकर की श्रद्धांजलि सभा में होंगे शामिल

नई दिल्ली। केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह गुरुवार को गोवा के लिए रवाना हो गए। वह राज्य सरकार द्वारा पणजी में आयोजित पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर की ”श्रद्धांजलि” सभा में शामिल होंगे। राजनाथ सिंह ने गुरुवार को एक ट्वीट संदेश में कहा कि वह आज गोवा जा रहे हैं। वह स्वर्गीय मनोहर पर्रिकर की स्मृति में पणजी में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में शामिल होंगे। पणजी स्थित कला अकादमी में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में राजनाथ सिंह के अलावा केंद्रीय रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण, केंद्रीय आयुष राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्रीपद नाइक, गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत, दक्षिण गोवा के सांसद नरेंद्र सवाईकर, राज्यसभा सांसद अजय तेंदुलकर सहित अन्य लोग दिवंगत नेता को श्रद्धांजलि देंगे। उल्लेखनीय है कि गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर का 17 मार्च को लंबी बीमारी के बाद गोवा में निधन हो गया था। पर्रिकर के निधन के बाद ही प्रमोद सावंत ने गोवा के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी।

This post has already been read 5562 times!

Sharing this

Related posts