जल, जंगल और जमीन की रक्षा कांग्रेस की प्राथमिकता रही है : सुरेश बैठा

बुढ़मू। लोकसभा चुनाव को लेकर बुढ़मू प्रखंड के गेसवे, चैनगढ़ा, लवगढ़ा और गम्हरीया आदि गांवों का दौरा और चुनावी सभा रांची जिला के ग्रामीण जिला अध्यक्ष सुरेश कुमार बैठा के नेतृत्व में किया गया। इस दौरान व्यवस्था को बनाये रखने के लिए प्रखंड के प्रभारी जाकीर हुसैन और प्रखंड अध्यक्ष विनोद कुमार मुंडा ने अपना योगदान दिया। इस दौरान सभा को संबोधित करते हुए सुरेश बैठा ने ग्रामीण जनता को कहा। रांची लोकसभा क्षेत्र के प्रत्याशी सुबोध कांत सहाय को जीतने के लिए अपना बहुमूल्य वोट देकर अपने गाँव को समृद्धि और विकास लाने के लिए कांग्रेस के हांथ को मजबूत करना होगा।झारखंड के आदिवासियों के लिए कांग्रेस सरकार हमेशा हित में काम किया है। और जल, जंगल और जमीन के लिए कांग्रेस पार्टी हमेशा आदिवासी समाज के लोगों के साथ कदम से कदम मिलाकर चला है। और उनके रक्षा के लिए हमेशा योजनाओं के माध्यम से उनका सहयोग किया है। लेकिन आज भाजपा शासित राज्य होते ही आदिवासियों से जल, जंगल और जमीन खतरे में आ गया है। आदिवासियों को जमीन छोड़ने के लिए बाध्य किया जा रहा है। और पूंजी पतियों को देने की तैयारी किया जा रहा है। इस लिए आदिवासियों भाई और बहनो से अपील है कि सुबोध कांत सहाय को अपना मतदान दें। इस तरह से महागठबंधन के सहयोगी पार्टियों के कार्यकर्ता और प्रतिनिधि भी सुबोध कांत सहाय को जीतने के लिए वोट  मांगा। मौके पर हरदेव साहू, शमीम बड़ेहार, अक्तर अंसारी, बालेशर यादव, अलविनूश टोप्पो, नागेश्वर गंझू, जगेश्वर महतो,जाँन टोप्पो, मंजेश उरांव, मंर्था टोप्पो ,चिंतामणि टोप्पो, सुभासी टोप्पो, सन्नाउल्लाह अंसारी, बलराम यादव, तपेशर यादव, अशोक यादव के साथ अन्य समर्थको ने दौरा और सभा को सफल बनाया।

This post has already been read 6832 times!

Sharing this

Related posts