जेल में विचाराधीन कैदी की मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

रांची । पत्नी के साथ मारपीट करने के आरोप में पिछले ढाई माह से लोहरदगा मंडल कारा में बंद विचाराधीन कैदी मोबिन अंसारी (35) की सोमवार सुबह करीब साढ़े पांच बजे मौत हो गई। मृतक के परिजनों ने जेल प्रशासन पर हत्या का आरोप लगाया है। जेल प्रशासन ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए लोहरदगा सदर अस्पताल भेज दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत का स्पष्ट होने की बात कही जा रही है।
मृतक के परिजनों ने बताया कि आज सुबह करीब छह बजे घटना की जानकारी मिली, इसके पहले हमलोग जब उससे जेल में मुलाकात करने जाते थे तो वह प्रताड़ित करने की बात कहता था। मोबिन मजदूरी करता था। उसके दो बेटे और एक बेटी है। करीब ढाई महीने पहले अपनी गर्भवती पत्नी के साथ मोबिन ने मारपीट की थी। इसके बाद पत्नी गुस्से में थाना चली गई। इसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर पत्नी के प्रताड़ना के आरोप में मोबिन को जेल भेज दिया। उन्होंने बताया कि 15 दिन बाद सुलहनामा बनाकर उसकी रिहाई का प्रयास किया जा रहा था। इसी बीच आज सुबह उसकी मौत की खबर मिली।

This post has already been read 6421 times!

Sharing this

Related posts