मेदिनीनगर। हुसैनाबाद थाना के लोटनियां गांव में शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाने वाले मो0 आसिफ को पुलिस ने गिरफ्तार कर बुधवार को जेल भेज दिया है। हुसैनाबाद महिला थाना प्रभारी गणेया केवट ने बताया कि इस संबंध में हुसैनाबाद के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी विजय कुमार के निर्देश पर कांड संख्या 09/2018 दर्ज कर अनुसंधान जारी किया गया है। जानकारी के अनुसार रैनीकुट की एक 27 वर्षीय युवती ने हुसैनाबाद महिला थाना को आवेदन देकर लोटनियां गांव के मो0 आसिफ पर मामला दर्ज कराया है। आवेदन में युवती ने कहा है कि रैनीकुट के एलाईसी ब्रांच में मास्टर रोल पर कार्य कर रहा था। इसी बीच मो0 आसिफ से एलाईसी में आने-जाने के क्रम में प्यार हो गया। 2013 से आसिफ के साथ उसका संबंध था। वह बराबर शादी का झांसा देकर वह शारीरिक शोषण करता था। युवती ने आवेदन में कहा है कि आसिफ व उसके परिजन रैनीकुट से फरार होकर वह अपने घर लोटनिया पहुंचकर आसिफ का शादी पांच अप्रैल को करने का समय निश्चित कर दिया। जिसकी जानकारी उसे मिली तो वह हुसैनाबाद थाना पहुंचकर न्याय की गुहार लगायी। आसिफ का शादी हैदरनगर कररिया गांव में 05 अप्रैल को होना तय था। केस से बचने व जेल जाने के भय से आसिफ ने पुनः उक्त युवती से शादी करने को राजी हो गया। लेकिन युवती ने शादी से इंकार कर दिया। जिसे पुलिस आसिफ को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। वहीं युवती का मेडिकल जांच व न्यायालय में 164 का बयान दर्ज कर उसे परिजनों को सौंप दिया गया है। इस संबंध में महिला थाना प्रभारी गणेश केवट व महिला एएसआई बंधनी लकड़ा ने बताया कि इस कांड में 376 का मामला दर्ज कर अनुसंधान जारी रखा गया है।
This post has already been read 9243 times!