चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों के साथ बैठक की

कोडरमा। बुधवार को समाहरणालय सभा कक्ष में वाणिज्य कर उपायुक्त दिलीप कुमार मंडल की अध्यक्षता में राजनीतिक दलों के साथ जनरल ऑब्जर्वर एंड एक्सपेंडिचर ऑब्जर्वर से संबंधित कार्यप्रणाली को लेकर बैठक का आयोजन किया गया। उन्होंने बताया कि प्रत्याशी द्वारा निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान किए गए व्यय को लेकर निगरानी हेतु जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा व्यय कोषांग का गठन किया गया है जो निर्वाचन पदाधिकारी के नियंत्रण एवं निर्देश में कार्य करेगा। निर्वाचन पदाधिकारी प्रथम दौर में सेल के सभी टीमों के साथ आवश्यक बैठक कर निर्देश के साथ ही ट्रेनिंग भी देंगे। उन्होंने बताया कि कैंडिडेट के नाम वापसी के बाद निर्वाचन पदाधिकारी पुनः जिला में आएंगे तथा प्रचार-प्रसार अवधि में जिला में रहकर कार्य करेंगे। मतदान समाप्ति के बाद ही वापस जाएंगे। उन्होंने कहा कि सहायक निर्वाचन पदाधिकारी एमसीएमसी के साथ समन्वय स्थापित कर एमसीएमसी के कार्यकलाप से निर्वाचन पदाधिकारी को अवगत कराएंगे। यदि एमसीएमसी के द्वारा इलेक्ट्रॉनिक व प्रिंट मीडिया का अनुश्रवण नहीं किया जा रहा है तो इसकी जानकारी निर्वाचन पदाधिकारी को देंगे। इस मौके पर वाणिज्य कर उपायुक्त के अलावे राज्य कर पदाधिकारी, जिला कोषागार पदाधिकारी, सहायक निर्वाची पदाधिकारी, नोडल पदाधिकारी स्वीप कोषांग, नोडल पदाधिकारी परिवहन कोषांग सहित राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि मौजूद थे।

This post has already been read 7361 times!

Sharing this

Related posts