धनबाद । रेल मंडल के धनबाद -हावड़ा रेल मार्ग पर कालुबथान स्टेशन पर स्थानीय लोगो ने महिलाओं से सोने का चेन झपट्ट कर भागने वाले अपराधी मिथुन कुमार को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। घटना शुक्रवार देर रात की है। आरपीएफ सूत्रों ने शनिवार को बताया कि स्थानीय लोगो के सहयोग से छिनतई करने वाले आरोपी को खदेड़कर पकड़ा गया । पकड़े गए अपराधी (चैन स्निचर ) ने अपना नाम मिथुन कुमार बताया है । वह बिहार का रहने वाला है। मौके पर कालुबथान आरपीएफ के सअनि जेपी सिंह ने बताया कि चैन छिनतई के आरोपित को धनबाद जेल भेज दिया गया है।
This post has already been read 7447 times!