प्रधानमंत्री का 17 फरवरी को हजारीबाग दौरा

हजारीबाग। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का 17 फरवरी को होने वाले हजारीबाग दौरे को लेकर तैयारियां जोरों पर है। गुरूवार को स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (एसपीजी) ने वरीय हजारीबाग के पदाधिकारियों के साथ बैठक की। एसपीजी के आईजी स्वांग नामग्याल ने पदाधिकारियों को सुरक्षा की दृष्टि से सभी संभव व्यवस्था समय रहते सुनिश्चित किये जाने का निर्देश दिया। उन्होने प्रधानमंत्री की सुरक्षा मानकों के तहत संचार को व्यवस्थित करने का भी निर्देश दिया।आम लोगों की सुविधा का ध्यान रखने की भी बात कही गई।
जिला समाहरणालय स्थित सूचना भवन में एसपीजी के आईजी ने वरीय पदाधिकारियों के साथ सुरक्षा मामलों को लेकर समीक्षा की। बैठक में उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला, एसपी मयूर पटेल, विद्युत विभाग, बीएसएनएल, अग्निशमन विभाग, पीडब्लूडी रोड व भवन, सिविल सर्जन, आकाशवाणी केन्द्र हजारीबाग के केन्द्र निदेशक सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
बैठक के बाद एसपीजी आईजी ने जिला प्रशासन के साथ पुलिस ट्रेनिंग कालेज के मैदान स्थित हेलीपैड एवं गांधी मैदान मटवारी जाकर स्थल पर तैयारियों की समीक्षा की।

This post has already been read 7657 times!

Sharing this

Related posts