प्रधानमंत्री मोदी बुधवार को भुवनेश्वर में करेंगे रोड शो

भुवनेश्वर। आगामी बुधवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भुवनेश्वर में एक विशाल रोड शो करेंगे। उसके बाद एक चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष समीर महांति ने सोमवार को बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बुधवार शाम चार बजे भुवनेश्वर के बीजू पटनायक हवाई अड्डे पर पहुंचकर वहां से एयारपोर्ट चौक, गंगनगर चौक, ओयुएटी चौक, शिरिपुर चौक होकर सिटी वूमेन्स कालेज व बरमुंडा शिव मंदिर होते हुए बरमुंडा मैदान में एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। कार्यक्रम में भुवनेश्वर, कटक, पुरी, केन्द्रापड़ा और जगतसिंहपुर लोकसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता शामिल होंगे।

This post has already been read 6003 times!

Sharing this

Related posts