शाहरुख खान की तारीफ की प्रधानमंत्री मोदी ने

मुंबई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल पर फिल्मों से जुड़ी दिग्गज हस्तियों ने आम जनता को मतदान करने के लिये जागरुक करने का अभियान चलाया था। प्रधानमंत्री ने जिन दिग्गजों को मतदान के लिए अभियान चलाने की अपील की थी, उसमें शाहरुख खान का नाम था, लेकिन शाहरुख खान ने प्रधानमंत्री की अपील पर डेढ़ महीने बाद, सोमवार को एक वीडियो सोशल मीडिया पर जारी किया, जिसमें वे जनता से भारी तादाद में मतदान करने की अपील कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर शाहरुख खान ने इस वीडियो को जारी करते हुए प्रधानमंत्री का उल्लेख करते हुए अपनी ओर से हुई देरी का जिक्र भी किया था। सोशल मीडिया पर कुछ ही देर में शाहरुख खान के वीडियो को अच्छा रेस्पांस मिला और कुछ ही देर बाद खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी शाहरुख खान की अपील वाले इस वीडियो की सराहना कर दी। शाहरुख खान के नाम अपनी पोस्ट में प्रधानमंत्री ने इस वीडियो को बेहतरीन कोशिश करार देते हुए शाहरुख खान की तारीफ की और लिखा कि उनको भरोसा है कि भारत के लोग इस अपील पर गंभीर होंगे और खास तौर पर पहली बार वोट डालने जा रहे युवा वोटरों पर ये पहल अच्छा असर करेगी और बड़ी संख्या में लोग वोट डालने आएंगे। शाहरुख खान का ये वीडियो ऐसे वक्त में आया है, जबकि मंगलवार को देश के संसदीय चुनावों के तीसरे चरण के लिए वोट डाले जाएंगे।

This post has already been read 6467 times!

Sharing this

Related posts