पोर्ट एलिजाबेथ वनडे: दक्षिण अफ्रीका ने श्रीलंका को 6 विकेट से हराया

पोर्ट एलिजाबेथ। दक्षिण अफ्रीका ने श्रीलंका को चौथे वनडे मैच में 6 विकेट से हराकर पांच मैचों की सीरीज में 4-0 की बढ़त बना ली है। पोर्ट एलिजाबेथ में बुधवार को खेले गए इस मैच में श्रीलंका ने दक्षिण अफ्रीका के सामने 190 रन का लक्ष्‍य रखा था। मेजबान दक्षिण अफ्रीका ने 32.5 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर जीत दर्ज कर ली। दक्षिण अफ्रीका की ओर से सलामी बल्‍लेबाज क्विंटन डि कॉक ने 57 गेंदों पर सबसे अधिक 51 रन बनाए जबकि कप्‍तान फाफ डु प्‍लेसिस ने 38 गेंदों पर 43 रन की पारी खेली। डेविड मिलर 33 गेंदों पर 25 रन बनाकर नाबाद लौटे। लंबे समय बाद टीम में वापसी करने वाले जेपी डुमिनी ने 21 गेंदों पर नाबाद 31 रन बनाए। एडेन मार्करम ने 32 गेंदों पर 29 रन बनाए। रीजा हैंड्रिक्‍स आठ रन बनाकर आउट हुए। श्रीलंका की ओर से धनंजय डि सिल्‍वा ने सबसे अधिक तीन विकेट लिए।

पहले बल्‍लेबाजी करते हुए श्रीलंकाई टीम 189 रन पर सिमटी

गेंदबाजों की कसी हुई गेंदबाजी के दम पर दक्षिण अफ्रीका ने श्रीलंकाई टीम को 189 रन पर रोक दिया था। मेजबान दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर मेहमान श्रीलंका को पहले बल्‍लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। श्रीलंका की शुरुआत अच्‍छी नहीं रही। नतीजतन टीम पूरे 50 ओवर भी नहीं खेल पाई और 39.2 ओवर में ढेर हो गई। श्रीलंका की ओर से नौवें नंबर पर बल्‍लेबाजी के लिए उतरे इसरु उडाना ने 57 गेंदों पर 7 चौकों और 4 छक्‍कों की मदद से सबसे अधिक 78 रन बनाए जबकि सलामी बल्‍लेबाज अविष्‍का फर्नांडो ने 27 गेंदों पर 29 रन की पारी खेली। मेहमान टीम के पांच बल्‍लेबाज ही दहाई का आंकड़ा छू सके। धनंजय डि सिल्‍वा ने 22 जबकि कुसल मेंडिस ने 21 रन की पारी खेली। थिसारा परेरा 12 रन बनाकर आउट हुए। एक समय श्रीलंका की टीम 71 रन के कुल स्‍कोर पर 6 विकेट गंवा चुकी थी। उडाना ने धनंजय डि सिल्‍वा के साथ मिलकर 26 रन की साझेदारी की। इसके बाद उन्‍होंने कासुन रजिता के साथ मिलकर आखिरी विकेट के लिए 58 रन जोड़े। रजिता नौ गेंद खेलने के बावजूद खाता खोले बगैर नाबाद लौटे। दक्षिण अफ्रीका की ओर से एनरिच नोर्त्‍जे ने आठ ओवर में 57 रन खर्च कर सबसे अधिक 3 विकेट लिए जबकि एंडिले फेहलुकवायो ने दो विकेट निकाले। डेल स्‍टेन, लुंगी एंगिडी, तबरेज शम्‍सी और जेपी डुमिनी के खाते में एक-एक विकेट गया।

This post has already been read 7374 times!

Sharing this

Related posts